उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की कोटद्वार पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया। जब एक लावारिस वृद्ध की मौत होने पर पुलिसवालों ने बेटे का फर्ज निभाकर अंतिम संस्कार किया। वर्दीवालों ने कंधा देते हुए अंतिम यात्रा भी निकाली।
बता दें, एसएसआई कृपाल सिंह, कांस्टेबल ध्यान सिंह, होमगार्ड राजू सैनी ने बेटे का फर्ज निभाते हुए वृद्ध को कंधा दिए। पुलिस ने गांववालों के सहयोग से वृद्ध का अंतिम संस्कार किया। पुलिस की इस संवेदनशीलता की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत