Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पौड़ी में मनाया गया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

उत्तर नारी डेस्क


न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पौड़ी में आज स्वच्छ ऊर्जा संरक्षण थीम पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राकेश सामवेदी द्वारा की गई। इस दौरान उपभोक्ता दिवस मनाये जाने के उद्देश्य व महत्व को समझाया गया। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राकेश सामवेदी ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए कहा कि वे किस प्रकार से अपने अधिकारों का हनन होने पर उपभोक्ता आयोग में अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते है। साथ ही कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपभोक्ताओं से साथ साझा की गई। इस अवसर पर अनुसूया रावत, गौरव चौहान, सौरभ कुमार, आशीष जोशी, विनोद कुमार, कैलाश सिंह. ज्योति सिंह, सूरज कुमार, सरिता गैरोला, दीपक, सावित्री देवी सहित संबंधित अन्य लोग मौजूद थे।

       शिवाली पत्रकार

यह भी पढ़ें - 5 साल की बच्‍ची से दुष्कर्म, केस दर्ज


Comments