Uttarnari header

uttarnari

विवाहित CRPF जवान ने खुद को अविवाहित बताकर महिला से की शादी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार की रहने वाली एक विधवा महिला ने सीआरपीएफ जवान पर झूठ बोलकर शादी करने और उसकी पहली शादी की सच्चाई सामने आने पर मारपीट करने व बच्चों को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत महिला ने काठगोदाम पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, काठगोदाम के गौलापार स्थित पूर्वी खेड़ा निवासी पार्वती बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके पहले पति का निधन हो चुका है। वह किराये पर रहती है। साल 2021 में सीआरपीएफ कैंप काठगोदाम में उसकी जान-पहचान सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह से हुई थी। तब इस जवान ने खुद को अविवाहित बताया था। इसके बाद सुरेंद्र ने उसका भरोसा जीत लिया था। पिछले साल सुरेंद्र ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि सीआरपीएफ के जवान ने कहा कि आपके पति की मौत हो चुकी है और आप मुझसे शादी कर लो मैं आपका और आपके बच्चों का देखभाल करूंगा। जहां 17 फरवरी 2022 को सीआरपीएफ के जवान ने मंदिर में विधि-विधान से शादी कर ली। 

बता दें, पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि सुरेंद्र पहले से ही शादीशुदा है। सीआरपीएफ जवान की पोल खुलने पर उनके बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद जवान आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि वो उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से सुरेंद्र पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सीआरपीएफ कैंप काठगोदाम में बावर्ची के पद पर तैनात है। उसके खिलाफ कार्यालयी जांच भी चल रही है।

यह भी पढ़ें - अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप, 1 की मौत  

Comments