Uttarnari header

uttarnari

अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप, 1 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, कल सांय को थाना धरासू के चौकी बनचौरा क्षेत्र अंतर्गत वाहन संख्या UK10/CA0818 पिकअप जो बनचोरा से ग्राम पनोत की तरफ जा रहा था ग्राम गढ़ोली के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक सहित 5 लोग सवार थे। दुर्घटना में वाहन में सवार रोशन लाल पुत्र झगडू लाल निवासी ग्राम जोखणी उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं अन्य 04 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ से से दो घायलों को बाद प्राथमिक उपचार के जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व 02 अन्य गंभीर घायलों को जनपद देहरादून रेफर किया गया है।

घायल-

1-चालक प्रवीण पुत्र शूरवीर सिंह निवासी ग्राम जोखणी उम्र 31 वर्ष (उत्तरकाशी रेफर)

2-उज्जवल पुत्र चैन सिंह राणा निवासी ग्राम  जोखणी उम्र 18 वर्ष(उत्तरकाशी रेफर)

3-नीरज पुत्र सुरवीर रावत निवासी जोखणी उम्र 20 वर्ष(देहरादून रेफर)

4-प्रमोद पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम सिरा उम्र 24 वर्ष (देहरादून रेफर)

मृतक-

रोशन लाल पुत्र झगरू लाल निवासी ग्राम जोखणी उम्र 45 वर्ष

यह भी पढ़ें - दुष्कर्म पीड़िता पर सिरफिरे ने फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसी युवती


Comments