Uttarnari header

uttarnari

अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, कल दिनांक 27.03.2023 को थाना थल क्षेत्रांतर्गत, थल शिव मन्दिर के पुजारी मथुरा दत्त भट्ट पुत्र नरोत्तम दत्त निवासी धामी गांव थल पिथौरागढ़, पैर फिसल पर रामगंगा नदी में गिर गए जिन्हें थानाध्यक्ष थल उ0नि0 योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर PHC गोचर लाया गया, PHC पहुचने तक उनकी मृत्यु हो गयी। थाना थल पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

दूसरी घटना में घटनास्थल मैनपानी में एक पिकप न0 UK05CA2217 अनियंत्रित होकर 150 मीटर खाई में गिर गई, थाना थल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर, चालक नितीश चंद पुत्र किशन चन्द उम्र 30 वर्ष निवासी भंडारी रजवार मुवानी थाना थल घायल हो गया था। पुलिस टीम द्वारा घायल का रेस्क्यू कर उपचार हेतु मुवानी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नीम करौली बाबा के आशीर्वाद से ठीक हुए अभिनेता शक्ति कपूर


Comments