Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

 

जनपद की श्रीनगर पुलिस ने दौराने चैकिंग चौकी कल्यासौड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भट्टी सेरा के पास से अभियुक्त प्रदीप सिंह (उम्र-30 वर्ष) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी-ग्राम नवाशु, पोस्ट-खेड़ा खाल, तहसील व जनपद-रुद्रप्रयाग को वाहन संख्या UK07 TC- 0153 (मैक्स) में 96 पव्वे (2 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - फैक्ट्री में खड़े ट्रक में अचानक से लगी आग, चालक झुलसा


Comments