उत्तर नारी डेस्क
जनपद की श्रीनगर पुलिस ने दौराने चैकिंग चौकी कल्यासौड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भट्टी सेरा के पास से अभियुक्त प्रदीप सिंह (उम्र-30 वर्ष) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी-ग्राम नवाशु, पोस्ट-खेड़ा खाल, तहसील व जनपद-रुद्रप्रयाग को वाहन संख्या UK07 TC- 0153 (मैक्स) में 96 पव्वे (2 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें - फैक्ट्री में खड़े ट्रक में अचानक से लगी आग, चालक झुलसा