उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त दोनों धोखाधड़ी के आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से दोनों अभियुक्तों क्रमश: पहला अभियुक्त तौफीक पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम आकेड़ा थाना सदर जिला नूंह, हरियाणा को दिनांक 17.03.2023 को हरियाणा से दबोचा गया जिसे धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया तथा दूसरे अभियुक्त राशिद खान पुत्र हारून निवासी ग्राम बामणी थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान को भरतपुर से दबोचा गया तथा धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया। दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।
यह भी पढ़ें - घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार