Uttarnari header

फरार चल रहे 1 N.B.W वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

 

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक: 12.03.23 को कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा मान0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर द्वारा फौ0 संख्या- 1000/2022 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम में जारी NBW वारंटी/ अभियुक्त अमित भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी ग्राम फल्टनिया थाना व जिला बागेश्वर काे ताकुला टैक्सी स्टैंड बागेश्वर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी के छात्र-छात्राएं करें पंतजलि योगपीठ का शैक्षिक भ्रमण


Comments