उत्तर नारी डेस्क
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून मे प्राइवेट /निजी वाहनो मे अनाधिकृत रूप से नाम पट्टिका व स्टिकर लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में दिनांक 12/03/2023 को थाना रायपुर पर 04 पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें प्राइवेट/निजी वाहनो मै अनाधिकृत रूप से *नाम पट्टिका धारण करने वालों व स्टिकर लगाने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नाम पट्टिका धारण करने वालों व स्टिकर लगाने वाले कुल 25 वाहनों का चालान कर 10000/रू सँयोजन शुल्क वसूल गया व 03 वाहनो को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में इंफ्लूएंजा वायरस को लेकर एडवाइजरी हुई जारी, पढ़ें

