उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड अपहरण केस से पर्दा उठाया है। कोतवाली लक्सर में दर्ज मु०अ०सं० 139/23 धारा 365 भादवि० बनाम अज्ञात मामले में शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 06.02.2023 की रात पूरा परिवार अचानक गहरी नींद में सो गया और इस दौरान उनका पुत्र कुलवीर उर्फ शेर सिंह उम्र 17 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।
अपह्रत युवक कुलवीर की तलाश हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच गठित पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि अपह्रत कुलवीर की बहन का उसके पडोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग था, जिस कारण अपह्रत कुलवीर द्वारा युवती के साथ लगातार मार-पीटाई की जा रही थी व राहुल के साथ भी झगडा किया जा रहा था।
मृतक की बहन से सख्ती से पूछताछ के दौरान सामने आया की, बहन के प्रेमी और 01 अन्य युवक ने वारदात को अंजाम दिया, रस्सी से गला घोंटकर की हत्या। सभी के बेहोश होने पर रात को युवती ने प्रेमी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व कुलवीर के शव को राहुल के घेर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। युवती ने घरवालो व पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को बरामद कर अभियुक्त राहुल एवं उसके दोस्त कृष्णा को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गोखले मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले 09 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

