Uttarnari header

uttarnari

शादी न होने से परेशान युवा ने इंटरनेट पर पोस्ट कर डाला ये, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

तकनीकी के इस दौर में शादी योग्य लड़का या लड़की ढूंढना बहुत मुश्किल नहीं है, लेकिन बदलते वक्त के साथ लड़कों की ही नहीं बल्कि लड़कियों की भी पसंद बदली है। अब लड़कियों को शादी के लिए सिर्फ सरकारी नौकरी वाले या फिर हल्द्वानी में प्लाट के मालिक वाले लड़के ही पंसद आ रहे है। यही कारण है कि जहां पहले तक गांव घरों में बैठे हुए लोगों को शादी के रिश्ते आ जाते हैं वहीं कुमाऊं के क‌ई युवा अब इंटरनेट मीडिया के माध्यम से विवाह योग्य लड़कियां ढूंढ को मजबूर हो गए हैं। कई युवाओं ने तो फेसबुक ग्रुप में कुंडली पोस्ट कर दुल्हन ढूंढो अभियान चलाया हुआ है। हालांकि इसके बाद भी उन्हें विवाह योग्य लड़कियां नहीं मिल पा रही है। 

बता दें, पहला मामला चंपावत जिले का है, जो कि रूद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी में जॉब करता है। बताया गया है कि उसकी शादी की बात अल्मोड़ा की एक युवती के साथ चल रही थी। कुंडली मिलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को पसंद भी कर लिया था परंतु एक हफ्ते बाद लड़की ने हल्द्वानी में प्लाट की डिमांड रख दी, जिसके कारण शादी कैंसिल हो गई। दूसरा मामला भी इसी तरह का है, जिसमें चंपावत के एक युवक को सरकारी नौकरी और हल्द्वानी में जमीन ना होने के कारण शादी के लिए लड़की तक नहीं मिल पा रही है। वहीं, अल्मोड़ा से सामने आए तीसरे मामले में एक युवक के परिजन बीते पांच साल से लड़की ढूंढ रहे हैं परन्तु किसी बड़े शहर में जमीन और सरकारी नौकरी में ना होने के कारण बात आई गई हो रही है। युवक के दुःख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब उसकी उम्र 32 वर्ष हो चुकी है। 

गौरतलब है कि 10 साल पहले दमुवाढूंगा, कमलुवागांजा और हल्दूचौड़ क्षेत्र में 500 से 700 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से प्लाट बिकते थे, आज यह कीमत 2700 से 3000 तक पहुंच गई है। रजिस्ट्री शुल्क भी बहुत अधिक हो चुका है। ऐसे में हल्द्वानी और रुद्रपुर जैसे शहरों में 8 हजार से 25 हजार रुपये की नौकरी करने वाले युवाओं के लिए प्लाट खरीदना आसान नहीं है।


Comments