उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, यहां तक कि छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों से लेकर वेबसीरीज और फिल्मों तक के बड़े पर्दे तक ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी काबिलियत का डंका ना बजाया हो। अब इसी क्रम में राज्य के एक और होनहार युवा का नाम जुड़ गया है। जो जल्द ही भारत के लोक्रप्रिय टीवी सीरियल तारक महता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के गहली गांव के रहने वाले नीरज डबराल की।
जिन्होंने उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियो दिए हैं, जिनमे देहरादून की तारा से लेकर लॉकडाउन की भुक्की, छंछरी छोरी, मेरो लहंगा 2 जैसे कई सुपरहिट वीडियो हैं। अब जल्द ही वह तारक महता का उल्टा चश्मा में नजर आएंगे। नीरज डबराल ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उन्हें चयनित कर लिया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि शो में नीरज किसकी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे परंतु नीरज का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें मुख्य कलाकार का रोल दिया जाएगा। नीरज डबराल मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के गहली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज कूतणी से की है। वहीं उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
बता दें, तारक महता का उल्टा चश्मा सबसे अधिक एपिसोड प्रसारित करने इंडियन डेली सिटकॉम है,यह एपोसोड दर एपिसोड चलने वाला धारावाहिक है, इस शो के सभी चरित्र भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं, बीते 15 सालों से ये सीरियल भारतीय दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है,सास बहु के धारावाहिक से इंडियन दर्शक ऊब चुके हैं लेकिन तारक महता का ये शो लगातार चलता आ रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : विश्वास नौटियाल ने गेट एग्जाम में ऑल इंडिया लेवल पर हासिल करी 11वीं रैंक

