उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से एक शर्मनाक खबर सामने आयी है। जहां दोस्तों के साथ खेल रहे 11 वर्षीय मासूम को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर पीटा गया है। इससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए है।
पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर गड्डा कालोनी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र खुशी राम ने सौंपी तहरीर में कहा है कि शनिवार को उसका 11 वर्षीय बेटा शिवम अपने दो दोस्तों के साथ दक्ष चौराहे पर खेल रहा था। इसी बीच एक टाइल्स के गोदाम मालिक समेत पांच लोगों ने उसके बेटे और उसके दोस्तों को अपने गोदाम में बुला लिया। आरोप है कि बच्चों के गोदाम में पहुंचते ही उनकी पिटाई कर बंधक बना लिया। इस दौरान शिवम का एक दोस्त आरोपितों के कब्जे से निकलकर भाग निकला और घर पहुंचा। जहां उसने स्वजन को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शिवम के स्वजन मौके पर पहुंचे और गोदाम स्वामी से पूछताछ की तो वह मुकर गया। बाद में आरोपित उसे कार में डालकर रास्ते में फेंककर चले गए। इस मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : PM आवास योजना के लालच में आवेदकों से की जा रही ठगी- समाज सेवी गौरव जोशी

