Uttarnari header

यमकेश्वर पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 15.03.2023 को जनपद के नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम पठोला में जाकर पुलिस व स्थानीय जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुये नशे के दुष्परिणाम के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में बताया गया। सभी को अपने परिजनों/रिश्तेदारों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कर गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें- हरकी पैड़ी पर युवतियों ने बनाई रील, पुलिस जाँच में जुटी


Comments