उत्तर नारी डेस्क
जसपुर खोलिया मार्ग पर नैनीताल पुलिस ने चैकिंग के दौरान गुलदार की खाल मय नाखून बरामद कर वन्यजीव तस्कर सूरज कुमार के विरूद्ध थाना चोरगलिया में सुसंगत धारा व अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत जेल भेजा गया।
IG कुमाऊँ द्वारा 5 हजार व एसएसपी नैनीताल द्वारा 2.5 हजार का नगद पुरूस्कार पुलिस टीम को देने की घोषणा की गयी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में नजर आई विलुप्त हो चुकी दुर्लभ उड़न गिलहरी, जानें इसकी ख़ास बात