Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी जिले में बड़ी बाघ की सक्रियता, 2 मई तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी

 उत्तर नारी डेस्क 

इन दिनों पौड़ी गढ़वाल जिले के विभिन्न इलाकों में बाघों की लगातार सक्रियता बढ़ रही और ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। ऐसे में जनता की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में 4 दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। आदेश के जारी होने के बाद तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी,पैनो, मेलधार, क्वीराली, तोल्यू, गाड़ियू, जूही, द्वारी, कांडा कोटडी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 29-04 से 2 मई तक 4 दिनों का अवकाश घोषित किया है। हालांकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए उक्त अवधि में उपरोक्त ग्रामों में स्थित समस्त विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जाएंगी।

बता दें, बीते 13 व 15 अप्रैल को बाघ ने ब्लाक रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो बुजुर्गों को अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। जिसके बाद यहां वन विभाग के साथ प्रशासन डेरा डाले हुए हैं। वहीं, दोनों बुजुर्गों को हमला कर मार डालने के लिए जिम्मेदार माने जा रहे तीन बाघों में से एक को पिंजरे में कैद कर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने तिरुपति में बढ़ाया उत्तराखण्ड का गौरव


Comments