Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ धाम में श्रद्धालु ने चढ़ाया सोने का छत्र और घड़ा

उत्तर नारी डेस्क 

11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और श्रद्धा है। जिसके चलते हर साल कई श्राद्धलु बाबा केदारनाथ के धाम में अपनी श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस बार भी कपाट खुलने के बाद बुधवार को एक श्राद्धलु ने बाबा केदारनाथ को सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। जिसे मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। पिछले साल भी इन्हीं श्रद्धालुओं ने गर्भ गृह की चहारदीवारी पर सोने की परत चढ़ाई थी। 

गौर हो कि 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिये गये थे। पहले दिन जहां 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, वहीं दूसरे दिन 13492 और तीसरे दिन 13065 भक्त केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे। इसी कड़ी में बाबा केदारनाथ के दरबार में ऐसे श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं, जो बाबा को सोना चढ़ा रहे हैं। महाराष्ट्र के एक श्राद्धलु ने बाबा केदार को सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। बाबा के प्रति देश-विदेश के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। जहां पिछले साल एक दान दादा ने 550 सोने की परत भगवान शिव के गर्भगृह में लगाए। इसके अलावा कई श्रद्धालु भी बाबा को सोना चांदी और करोड़ों का दान करते हैं। वहीं देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं और वो हर साल बाबा केदार को करोड़ों का दान देते हैं।

यह भी पढ़ें - अजय रावत ने ड्रीम 11 में 39 रुपए खर्च कर जीत लिए 1 करोड़


Comments