उत्तर नारी डेस्क
कुछ युवाओं द्वारा ऑनलाइन चालान की डर से बाइकों से नम्बर प्लेट हटा दी गयी है या नम्बर प्लेटों को टेप लगाकर छिपा दिया जा रहा है और खतरनाक तरीके से स्टंड करते हुए बाइक चलाई जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा ऐसे बाइक चालकों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13.04.2023 को उ0नि0 शंकर सिंह प्रभारी चौकी ऐचोली द्वारा ऐचोली बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक तेजी से आती हुई बाइक जिसको चालक द्वारा बिना नम्बर प्लेट, तीन सवारी, बिना हैल्मेट पहने चलाया जा रहा था चालक के बास लाइसेंस भी नही था, उक्त बाइक चालक ने बताया कि उसने ऑनलाइन चालान की डर से नम्बर प्लेट हटा दी थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक को एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 83 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़े - SBI लाईफ इन्शोरेन्स के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाली महिला ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार