Uttarnari header

uttarnari

साइबर सेल की तत्परता से ठगी का शिकार हुए 2 व्यक्तियों के खाते में वापस आए 2 लाख रुपये

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, परवेज अली के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ-साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 01.04.2023 को शिकायतकर्ता बलवीर मेहता, निवासी- लिंक रोड पिथौरागढ़ द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग करते समय 1,00000/- (एक लाख) रुपये की धोखाधड़ी होने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में दिया गया, इसी क्रम में दिनांक- 08.04.2023 को शिकायतकर्ता ललित सिंह पालीवाल, निवासी- भाटकोट पिथौरागढ़ द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से 1,00000/- (एक लाख) रुपये की धनराशि गलती से किसी अन्य खाते में भेजने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल के नेतृत्व में साइबर सैल द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करने के पश्चात आज दिनांक- 11.04.2023 को दोनों शिकायतकर्ताओं के खाते से गई सम्पूर्ण धनराशि कुल- 2,00000/- (दो लाख) रुपये उनके खाते में वापस दिलाये गए। दोनों शिकायतकर्ताओं द्वारा साइबर टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्ति किया गया।

यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें।

इन बातों का रखें ध्यान तो बचेगा धन

  1. किसी भी गैर-परिचित व्यक्ति से अपनी बैंक से संबंधित जानकारी शेयर न करें।
  2. डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी कभी किसी को शेयर ना करें जैसे- कार्ड पर लिखे 16 डिजिट नंबर कार्ड का सीवीवी ओर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होने वाली ओटीपी आदि।
  3. हमेशा याद रखें कि किसी को यदि आपको पैसे भेजने हैं तो केवल अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है।
  4. कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी क्यूआर कोड को स्कैन कर ना भरें।
  5. किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें। प्ले स्टोर पर कई ऐप हैं जिनका प्रयोग आपके फोन, डेस्क्टॉप आदि को रिमोट पर लेकर चलाने के लिए किया जाता है।
  6. प्ले स्टोर पर अनेक क्विक लोन देने वाली एप्लीकेशन उपलब्ध हैं। कृपया कर ऐसी किसी भी एप्लीकेशन को अपने फोन अथवा लैपटॉप या अन्य कहीं भी डाउनलोड ना करें। यह एप्लीकेशन आपके फोन का एक्सेस प्राप्त कर आप की गोपनीय जानकारी को लेकर आप को ब्लैकमेल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े - पति ने अवैध संबंधों के शक में की पत्नि की हत्या, गिरफ्तार


Comments