Uttarnari header

uttarnari

पटवारी पर खुद को कुंवारा बता उत्पीड़न का है आरोप, युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सिविल सेवा की तैयारी कर रही रुड़की निवासी युवती ने बतौर पटवारी तैनात युवक पर स्वयं को अविवाहित बताकर प्रेम प्रस्ताव रखने एवं इन्कार करने पर अश्लील एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के संगीन आरोप लगाए हैं। आरोपी युवक टेलीग्राम एप में सिविल सेवा की तैयारी के लिए बने ग्रुप के माध्यम से युवती के सम्पर्क में आया था।

युवती की शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर में कथित पटवारी दीपक बेलवाल के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : SI बनने पर SSP ने स्टार लगाकर दी बधाई


Comments