उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनाँक 20.04.2023 को श्रीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त शितेज उर्फ लक्की (उम्र-23 वर्ष) पुत्र जयराम, निवासी-मोची टम्टा मोहल्ला, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल को 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK12 A- 7558 में परिवहन करते हुए खेड़ा खाल से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली श्रीनगर में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने वन भूमि में बनी 100 मजारों को किया ध्वस्त