Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : जंगल की आग बुझा रहे थे दो युवक, झुलसने से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बीते दिन मंगलवार 11 अप्रैल की शाम को जंगल की आग बुझाने के दौरान दो युवकों की जंगल की आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसकर मौत हो गई। ग्राम सभा सेडियाधार के अंतर्गत ग्राम सेडियाधार निवासी विकास सिंह (23) पुत्र महिपाल सिंह व ग्राम कंडोली निवासी कुलदीप (28) पुत्र दीनदयाल अपने दोस्त की शादी में शिरकत करने दिल्ली से गांव आए थे। विवाह समारोह 13 व 14 अप्रैल को होना है।

स्थानीय जनप्रतिनिधयों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक कंडुली गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर वन पंचायत की भूमि से लगे चीड़ के सिविल जंगलों में आग लगी हुई थी। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गधेरे में नहाने गए हुए थे। शाम के वक्त नहाकर वापस लौटने के दौरान उन्होंने जंगल में आग लगी देखी तो ऐसे में वो दोनों आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर दिया और दोनों युवक आग की चपेट में आ गए। यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों को झुलसे हुआ देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। वहीं, तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से झुलसे विकास को उपचार के लिए 108 आकस्मिक वाहन के जरिए सतपुली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अधिकारी संदीप कुमार ने बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - साइबर सेल की तत्परता से ठगी का शिकार हुए 2 व्यक्तियों के खाते में वापस आए 2 लाख रुपये


Comments