उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में आज गुरुवार सुबह 5:40 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसके बाद दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई है, हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता तीन थी, जिसका केंद्र उत्तरकाशी में मांडों के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। यहां बीते माह भी भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले भी बीते माह मार्च की देर रात को भी यहां भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। इसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत सिरोर के जंगलों में था। इसके बाद होली के त्यौहार पर 8 मार्च को सुबह 10ः07 पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी। इसके बाद 21 मार्च की रात 10:20 बजे भूकंप का झटका आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गयी थी।
भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है उत्तरकाशी
गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है।
यह भी पढ़ें - साइबर ठगों पर उत्तराखण्ड पुलिस का वार, 1.30 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार