Uttarnari header

uttarnari

ठेकेदार द्वारा मजदूरों को नहीं दिया गया उनकी मेहनत का पैंसा, पैंसे मांगने पर दी मारने की धमकी

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, परवेज अली के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता/ मजदूर जयभान उर्फ इन्द्र सिंह व उसके साथी मजदूरों द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि, ग्राम डुंगरा निवासी एक ठेकेदार द्वारा उनके व अन्य साथियों की मजदूरी का कुल- 52,150/- रु0 उनको नहीं दिया गया है तथा पैंसे मांगने पर मारने की धमकी दी जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल के नेतृत्व में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठेकेदार से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी लेते हुए आज दिनांक- 29.04.2023 को सभी मजदूरों को उनकी मेहनत के पैंसे, (कुल- 52,150/- रुपये) उन्हें वापस दिलाये गए। शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्ति किया गया।

यह भी पढ़ें - महिला को झांसे में लेकर ठग लिया था 20 तोला सोना, पुलिस ने सोना दिलाया वापस


Comments