उत्तर नारी डेस्क
जनपद में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल 2023 को खुलने हैं, यात्रा हेतु देश-प्रदेश से श्रद्धालुओं का आगमन होगा, ऐसे में जनपद रुद्रप्रयाग के व्यस्ततम कस्बों रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि का जाम मुक्त रहना आवश्यक है। पुलिस विभाग के स्तर से पहले भी इन बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों व लोगों से आग्रह किया गया था कि वे सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के साथ ही सड़क किनारे फुटपाथ तक लगाये गये उनके सामान इत्यादि को हटायेंगे।
पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण करने व आग्रह करने के बावजूद भी कुछ व्यापारियों द्वारा अपने सामान को नहीं हटाया गया है। हालांकि कुछ हद तक लोगों द्वारा पुलिस के अनुरोध पर अपने वाहनों को सड़क किनारे से हटाकर निर्धारित पार्किंगों पर लगवा दिया गया है, परन्तु कस्बा रुद्रप्रयाग में सामान को सड़क किनारे फुटपाथ पर ही लगा रखा है। इस अतिक्रमण को हटाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रशासन व नगर पालिका के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही भी की गयी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 7.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार