उत्तर नारी डेस्क
भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती, साल 2023-24 के लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन ने ये सूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि परीक्षा के पहले दो दिनों के लिए प्रवेश पत्र ऑन लाइन जारी हो चुके है। सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने सेना की वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के द्वारा किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन किया है, जैसे अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी, नर्सिंग असिस्टेंट फ़ार्मा, वे सभी प्रवेश पत्र अपनी ई मेल पर चेक कर सकते है।
सेना में भर्ती के सभी इच्छुक उम्मीदवारों को एड्मिट कार्ड अलग अलग चरणों में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची के हिसाब से जारी किया जाएगा। वहीं एड्मिट कार्ड जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई गई है। आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में 14 परीक्षा केंद्र हैं जहां ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, लैंसडाउन में 7 परीक्षा केंद्रों को परीक्षाओं के आयोजन के लिए चिन्हित किया गया है। वहीं 5 परीक्षा केंद्र देहरादून में, 1 परीक्षा केंद्र रुड़की में और 1 परीक्षा केंद्र पौड़ी गढ़वाल में चिन्हित हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
1- सबसे पहले कैंडिडेट्स, भारतीय सेना की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध अग्निवीर के लिए लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
3- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं।
4- अब आप सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
5- इसके बाद आप एडमिट कार्ड को चेक कर पेज को डाउनलोड करें।
6- आखिरी स्टेप में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CDS विपिन रावत के नाम पर होगा लैंसडाउन का नाम, CM धामी की सहमति