उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में अब चंपावत के लोहाघाट की बेटी स्वाति जोशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी (एफएसएसएआई) में केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सीएफएसओ) के पदों के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और जिले के साथ ही समूचे प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। स्वाति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
बता दें, चंपावत के बाराकोट विकासखंड के डूंगा जोशी गांव की निवासी स्वाति जोशी ने पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल कर भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी बन गई हैं। वर्तमान में उनका परिवार लोहाघाट क्षेत्र में रहता है। स्वाति जोशी के पिता डॉक्टर नवीन चन्द्र जोशी जहां जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट लोहाघाट में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी मां जीजीआईसी चम्पावत में प्रवक्ता हैं। वहीं, स्वाति की शुरुआती पढ़ाई ओकलैंड पब्लिक स्कूल से हुई है। जबकि उन्होंने इंटर के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री पूरी की है। स्वाति बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही है। इसी का नतीजा था कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ स्वाति ने एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में वह पंजाब विश्वविद्यालय से ही पीएचडी भी कर रही है। स्वाति भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की छात्रवृत्ति से एमएससी एवं पीएचडी कर रही है। स्वाति ने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कुशाग्र दुर्गापाल ने उत्तीर्ण की NDA की परीक्षा, पूरे देश में मिला दूसरा स्थान