Uttarnari header

uttarnari

थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा चलाया गया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चारधाम यात्रा 2023 के सकुशल संचालन के लिये दिये गए दिशा निर्देशों के दृष्टिगत थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र मे रह रहे समस्त बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया एवं समस्त बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर उनके निवास स्थानों को भी चैक किया गया। साथ ही सभी व्यक्तियों को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा समय से सत्यापन कराने संबंधी निर्देश निर्गत किए गए।

बता दें, भगवान श्री बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहें है जिसके लिए चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में 14 अप्रैल को पूजा पाठ के साथ ही कोतवाली श्री बद्रीनाथ जी का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इससे पहले पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में श्रमदान किया। चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल श्री बद्रीनाथ भेजे गया है। 

यह भी पढ़े - पौड़ी गढ़वाल : पारिवारिक समस्याओं के चलते नदी में कूदा अधेड़


Comments