Uttarnari header

uttarnari

FB पर दोस्ती कर पार्सल भेजने के नाम पर युवक ने की ठगी, पुलिस ने बिहार से दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

दिनाँक- 13.03.2023 को शिकायतकर्ता आशा देवी, निवासी पिथौरागढ़ द्वारा साइबर सैल, पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि फेसबुक के माध्यम से उनकी वार्ता राज ठाकुर नाम के व्यक्ति से हुई, जिसके द्वारा राहुल खन्ना नाम के व्यक्ति से उनका परिचय कराया गया। राहुल खन्ना द्वारा शिकयतकर्ता को पार्सल भेजने के नाम पर पैंसों की मांग की गई तथा लगभग 56 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त राहलु खन्ना, निवासी अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा की जा रही थी। 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र महेन्द्र पासवान, निवासी- मठलोहिया (कटवांसी) थाना- हरसिद्धि जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार को बिहार से दबोचकर धारा- 41 (क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई। 

यह भी पढ़े - किच्छा : अवैध सागौन के पेड़ काट रहे एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा


Comments