उत्तर नारी डेस्क
अपराध पर लगाम लगाने के लिए पेशेवर अपराधियों की चूड़ियां कसने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों की भीड़ के बीच ढोल नगाड़े बजाकर लूट व चोरी के आरोपी अभियुक्तों के घर पर पहले जिलाबदर का आदेश सुनाया तत्पश्चात विधिनुसार दोनों अभियुक्तों को हरिद्वार-सहारनपुर बॉर्डर से जिलाबदर किया गया।
अभियुक्त शुभम थाना भगवानपुर में दर्ज लूट के दो मुकदमों में नामजद आरोपी है तो वहीं अभियुक्त संदीप उर्फ बारीकी के खिलाफ थाना झबरेड़ा में चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तेज आंधी और बारिश से गिरा पेड़, एक व्यक्ति घायल

