Uttarnari header

कोटद्वार : तेज आंधी और बारिश से गिरा पेड़, एक व्यक्ति घायल

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में बीती रात मंगलवार को करीब 10 बजे के आस पास अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज आंधी ने नगर में काफी तबाही मचाई। कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर गिर गए। जिस वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, तेज आंधी के दौरान बुद्ध पार्क के पास से गुजर रहे 60 वर्षीय मंजीत असवाल के ऊपर पेड़ गिर गया और वह पेड़ के नीचे दब गए।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। जिसके वह उन्होंने घायल मंजीत को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला और उपचार के लिए बेस अस्पताल ले गए। कोटद्वार सेल टैक्स ऑफिस के बाहर और कौड़िया चेकपोस्ट के पास भी ट्रक पर पेड़ गिर गया है। लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई चोटिल नही हुआ। 

वहीं, भारी बारिश से कोटद्वार भाबर में भी भारी नुक्सान हुआ। जहां तेज आंधी तूफान से वार्ड संख्या 27 में चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गई। क्षेत्रीय पार्षद कमल का कहना है कि झोपड़ी में लगी आग से लगभग 50 हजार का सामान जल कर राख हो गया। आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई हो गए। इसके अलावा कोटद्वार भाबर की विद्युत और दूर संचार व्यवस्था पूरी तरह सारी रात बाधित रही। विद्युत व्यवस्था आज साढ़े ग्यारह बजे बहाल हो पाई। विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से आज पेयजल की सप्लाई भी बाधित रही।

यह भी पढ़ें - घर में घुसकर मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने खिलाई जेल की हवा


Comments