उत्तर नारी डेस्क
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सरकार के दृष्टिपत्र-25,,,, संकल्प 2022 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो इसके लिए सभी विभाग अपनी भूमि चिन्हित कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे। उन्होंने कहा कि पर्वतमाला योजना के तहत प्रदेशभर में विभिन्न रोप वे परियोजनाएं संचालित हो रही हैं जो शीघ्र पूर्ण हो जाएंगी। इसके अलवा अन्य स्थानों पर भी रोप वे की संभावनाएं तलाशी जाएं। मुख्य सचिव ने जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी योजना के तहत प्रदेश के पूर्व सैनिकों को योजना का लाभ अधिक से अधिक दिलाने के लिए प्रदेश का डाटा एकत्रित किए जाने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ विभिन्न योजनाओं के संबंध में मुख्य सचिव ने चर्चा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। वहीं, मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबंधन सेल की बैठक भी ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने वन विभाग को निर्देश दिए कि फायर अलर्ट पर तुरंत रिस्पांस दिया जाए। उन्होंने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबंधन सेल की बैठक हर वर्ष फरवरी माह में ही आयोजित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने की घटना को बहुत ही गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। साथ ही जंगलों में लगी आग को रोकने के लिए स्थानीय लोगों का अधिक से अधिक सहयोग लिया जाना चाहिए और इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिए।