Uttarnari header

uttarnari

किच्छा में बगैर पुलिस सत्यापन टुकटुक नहीं चला सकेंगे चालक

उत्तर नारी डेस्क 

आज CO साहब ओम प्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किच्छा कोतवाली में देवभूमि ई-रिक्शा यूनियन व समस्त ई-रिक्शा चालको के साथ बैठक की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु समस्त चालकों को निर्देशित किया गया। समस्त ई-रिक्शो में दाई साइड में जाल लगाने, RTO रजिस्ट्रेशन कराने, पुलिस सत्यापन कराने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान देवभूमि ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष नितिन चरन, यूनियन प्रधान दर्शन सिंह, अनिल कुमार, दुलार विश्वास, मिराजुल हसन, दीपक कुमार, सलीम, राजू, इकबाल, राकेश, नन्हे, रहीश,रिज़वान, नरेश, लतीफ आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने की ITDA एवं उद्योग विभाग की समीक्षा, जन सेवाओं से जुड़े मामलों में ऑनलाइन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के दिए निर्देश


Comments