Uttarnari header

देर शाम चली तेज आंधी से जगह जगह उखड़े पेड़, होल्डिंग्स व बिजली के तार

उत्तर नारी डेस्क

मौसम विभाग के अनुमानुसार देर शाम आई तेज आंधी व बारिश से बीएचईएल क्षेत्र समेत जनपद के कई स्थानों पर बिजली के तार, छोटे-बड़े होल्डिंग्स व पुराने पेड़ उखड़ कर यदा-कदा गिर गए जिससे पूरे जनपद में कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है।

वही कुछ घंटे पहले अंसारी मार्केट, ज्वालापुर क्षेत्र में विशाल पीपल का पेड़ एक मकान के ऊपर गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। जिनको पुलिस व दमकल विभाग की विभिन्न टीमों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मदद को आगे आए स्थानीय लोगो के सहयोग से पेड़ काटकर घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी अजय सिंह ‌तेज हवाओं व बारिश के बीच तुरंत मौके पर पहुंचे एवं मोर्चा संभालते हुए मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तीन घायलों हर्ष, समीर व इरफान को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जबकि एक नाबालिक के शव को नियमानुसार सुरक्षित मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बचाव व राहत कार्य तेजी से जारी है।

यह भी पढ़ें - चोरी-लूट के आरोपियों के घर पर पुलिस ने बजवाए ढ़ोल नगाड़े, ऊंची आवाज में करायी मुनादी


Comments