Uttarnari header

uttarnari

किच्छा : ग्राण्ड हेरिटेज मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में जाना युवक को पड़ा महंगा, बाइक हुई चोरी

उत्तर नारी डेस्क

रुद्रपुर-किच्छा मार्ग पर स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होना सिरोली कलां निवासी नसीम को काफी महंगा पड़ गया। अज्ञात चोरों ने पार्किंग में खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग को लेकर किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत सिरौलीकला वार्ड 15 निवासी विगत रात रुद्रपुर-किच्छा मार्ग पर स्थित ग्राण्ड हेरिटेज मैरिज हॉल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिये अपनी स्प्लेंडर बाइक संख्या यूके06 बीडी 5076 गया था। जहां उसके द्वारा ग्राण्ड हेरिटेज मैरिज हॉल के पार्किंग एरिया में लॉक करके बाईक खड़ी करके अंदर चला गया। जब लगभग 11 बजे घर के लिये वापस आने के लिये पार्किंग एरिया में खड़ी बाइक के पास पहुँचा तो उक्त स्थान से बाइक गायब। ज़िसके चलते उनके होश फ़ाख्ता हो गए तथा खोजबीन की मगर बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित द्वारा आज इस मामले में कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

वहीं अगर सूत्रों की माने तो इस ग्राण्ड हेरिटेज मैरिज हॉल में सीसीटीवी कैमरे की संख्या न के बराबर है और पार्किंग एरिया की तरफ सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे है, जिसका अज्ञात चोरों द्वारा मौके फायदा उठाया गया। पुलिस द्वारा भले ही सीसीटीवी कैमरे लगाने के कहा जा रहा हो मगर किच्छा क्षेत्र में जायदातर मैरिज हॉलो सीसीटीवी कैमरे गायब है तथा पुलिस का कोई भी असर इन मैरिज हॉलो वालो पर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और इनका खामियाजा शादी समारोह में शामिल होने आ रहे लोगों को भुगतना पड़ता है तथा उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई बाइकों पर अज्ञात चोरों द्वारा डांका डाला जा रहा है। वहीं, किच्छा पुलिस को भी ऐसे हॉल वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे की किसी भी व्यक्ति की शादी समारोह में शामिल होना महंगा नहीं पड़ सके।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड: गणित में कम नंबर आए तो 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या


Comments