उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की। ट्रेन की पटरी पर लेटने से पहले इस व्यक्ति ने अपने हाथ और गले की नसें ब्लेड से काट डाली थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक व्यक्ति ने कौड़िया इलाके में अपने हाथ और गले की नसें ब्लेड से काट कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। यह व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल स्थिति में रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है। व्यक्ति की पहचान हल्द्वानी निवासी तारादत्त पांडेय (45) पुत्र स्व. नारायण दत्त पांडेय निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें - इको टास्क फोर्स को मिली बोलेरो और मोटरसाइकिल, CM धामी ने किया फ्लैग ऑफ