उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पुलिस ने दिनांक 06.05.2023 को माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या-566/20धारा, 66 Ex Act से सम्बन्धित वारण्टी राहुल कुमार अमोला पुत्र लाल बहादुर, निवासी- ग्राम केदलाई चपेट्ट, पो0ओ0-तिमलसैण, पट्टी-विचला बदलपुर, लैन्सडाउन, जनपद पौडी गढवाल को दुगड्डा चैक पोस्ट से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।
यह भी पढ़ें - सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार