Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बारात से ठीक पहले दूल्हा गायब, आज होनी थी शादी

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से एक दिन पहले ही दूल्हा रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गया। आज बुधवार को ही उसकी शादी होने वाली थी। काफी तलाश के बाद जब उसका पता नहीं चला तो स्वजन ने कोतवाली में इसकी तहरीर दी है।  पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

बता दें, ये मामला कोटद्वार के सिब्बू नगर का है। जहां ऋषभ नाम के एक युवक की बारात आज बुधवार को बिजनौर (उत्तर प्रदेश) जानी थी। लेकिन जब आज सुबह सब उठे तो दूल्हे को घर में न पाकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई मानो। जिसके बाद तत्काल ऋषभ की माता राधा देवी ने कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस को पूरी घटना से अवगत करवाया। युवक की मां ने तहरीर देते हुए बताया कि नया गांव बलभद्रपुर की एक महिला काफी दिनों से ऋषभ के संपर्क में थी और उसी ने उनके बेटे ऋषभ का अपहरण कर लिया है। महिला का आरोप है कि वो महिला काफी दिनों से उनके बेटे से पैसे की मांग करते हुए परेशान कर रही थी। ऋषभ की माता के अनुसार, उसने ये सारी बात परिवार वालों को कल ही बताई थी। ऋषभ का फोन बंद होने के कारण उससे संपर्क भी नही हो पा रहा है। वहीं, कुछ लोग मामले की जानकारी लेने उक्त महिला के घर गए तो महिला भी अपने घर पर नहीं थी।

यह भी पढ़ें - सावधान! क्या यहां अवैध खनन पर कार्यवाही करने से हो जाता है ट्रांसफर  

Comments