उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। इस खबर के फैलने से लोगों में सनसनी मच गई। ये घटना भाबर के सिगड्डी सोत से सटे जंगल की बताई जा रही है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या से जुड़ा मामला बता रही है। हालांकि, पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर मंडावर निवासी कपिल (22) पुत्र अतरू वर्तमान में लोकमणिपुर सिगड्डी में किराए के कमरे में रहता था। उसकी भूदेवपुर में नाई की दुकान थी। बुधवार को कपिल दुकान का कचरा सिगड्डी सोत जंगल की तरफ फेंकने गया था। लेकिन, वह देर रात तक कमरे पर वापस नहीं लौटा तो मकान मालिक ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद बृहस्पतिवार सुबह पार्षद जगदीश मेहरा और स्थानीय लोग उसकी तलाश में सिगड्डी सोत से सटे जंगल में गए तो उसका शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका दिखा। इसकी सूचना कलालघाटी चौकी पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि युवक के कानों में इयरफोन लगा था और जेब में उसके माता-पिता की फोटो थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 45 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश