उत्तर नारी डेस्क
किच्छा: उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क किताबें बांटी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को मिलकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
रविवार को मदरसा जामिया आएशा में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चे के अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद ने बच्चों की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा बिना शिक्षा के समाज और देश का विकास संभव नहीं है। कहा समाज के सभी वर्गों को मिलकर तीन और नकरजगांत लोगों की एलन करनी चाहिए।
ताकि कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहने पाये। यहां सैय्यद शाहबाज मियां, डॉ. जफर अंसारी, सरवर हुसैन, जीशान खान, हारून खान, इमरान हुसैन, ताहिर साहब, मौलाना सादिक, मो. फिरोज रजा रहे।

(1)%20(1).jpg)