Uttarnari header

ट्रक के नीचे जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन यात्रियों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

सड़कों पर अक्सर भयानक एक्सीडेंट देखने को मिल जाते हैं। इन एक्सीडेंट में कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हो जाते हैं। वहीं सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों से देखने को मिलती है। वहीं, अब ख़बर बहादराबाद थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां बीते रविवार देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही कार तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से जा टकराई जिसमें बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

जानकारी अनुसार, घटना रविवार देर रात की है, जब हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे। बदराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के पीछे हाइवे पर कार की रफ्तार तेज होने के कारण घुमाव पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। फिर ट्रक के अंदर जा घुसी। जिससे चारों कार में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां अस्पताल पहुँच ने पर तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें - काेटद्वार : वीकेंड पर सिद्धबली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, अपनों से बिछड़ी 4 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया


Comments