Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता ध्यानी हुई एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई

उत्तर नारी डेस्क 

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब देवभूमि की एक और बेटी का नाम जुड़ गया है। जहां उत्तराखण्ड की बेटी प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर प्रदेश को गौरान्वित किया है। उत्तराखण्ड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकिता ने 15 मिनट 33.4 सेकंड में अपनी रेस पूरी की। वह भारतीय एथलेटिक्स कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। अंकिता के करियर की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। उन्होंने खेल विभाग में तैनात डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर मिसिस महेशी से ट्रेनिंग ली है। अंकिता इससे पहले भी उत्तराखण्ड के लिए राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर कई पदक जीत चुकी हैं।

बता दें, अंकिता मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के जहरीखाल ब्लाक के मेरुडा गांव की रहने वाली हैं। अंकिता ने कक्षा आठ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शिरकत की थी और इसके बाद उनका करियर उडान भरता रहा। अंकिता के गांव में कई युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बारात से ठीक पहले दूल्हा गायब, आज होनी थी शादी


Comments