Uttarnari header

उत्तराखण्ड : डॉल जैसी ड्रेस में डॉली सिंह ने कान्स फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

उत्तर नारी डेस्क 

फ्रांस में हो रहे 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का 16 मई से शुरुआत हो चुकी है। इस साल भी कई हसीनाओं ने कान्स में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया है। वहीं, इंडिया के पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले की रहने वाली डॉली सिंह ने कान्स में व्हाइट कलर का खूबसूरत आउटफिट पहन खूब स्टाइल के साथ डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और बॉलीवुड के कई सितारों ने डॉली के अंदाज़ की तारीफ भी की है। 

बता दें, डॉली सिंह ने कान्स फेस्टिवल के चौथे दिन रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। डॉली ने रेड कॉर्पेट डेब्यू के लिए डिजाइनर अब्बू जानी संदीप खोसला का व्हाइट आउटफिट कैरी किया था। यह एक तरह का विंटेज आउटफिट था जिसके ब्लाउज से लेकर फ्लेयर्ड स्कर्ट मोतियों से सजी हुई थी। डॉली सिंह ने व्हाइट आउटफिट के साथ न्यूट्रल सॉफ्ट मेकअप कैरी किया था। मेकअप को मिनिमल रखते हुए डॉली सिंह ने अपने बालों को सिंपल कर्ल्स के साथ ओपन छोड़ा था। डायमंड स्टड इयरिंग्स औऱ ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ डॉली सिंह ने कान्स रेड कॉर्पेट लुक कंपलीट किया था। 

डॉली सिंह नैनीताल की रहने वाली हैं। उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ और माता-पिता घर चलाने के लिए नैनीताल में कभी मोमबत्ती भी बनाते थे। उनके पिता का नाम राजकुमार और मां राजबाला है। डॉली को अच्छा फैशन सेंस है और इस वजह से उन्हें पहचान भी मिल गई। 29 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म जगत में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। कान्स में हिस्सा लेने के बाद डॉली काफी खुश हैं और उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद भी किया।

डॉली सिंह इंटरनेट में राजू की मम्मी, साउथ दिल्ली गर्ल, गुड्डी भाभी, जीनत, श्री, बुधवार जैसे रोचक और लोकप्रिय किरदारों के माध्यम से साथ देश की सबसे लोकप्रिय और चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन गई हैं। हाल में उनके कोलगेट और लेज के विज्ञापन बहुत चर्चित रहे। अपनी प्रतिभा, संघर्ष और लगन के बूते इंटरनेट, सोशल मीडिया और बॉलीवुड में उन्होंने मुकाम बनाया है। फैशन पर उनके ब्लॉग के मिलियंस में फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौलेता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना "छिपकली" नेकलेस


Comments