Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : फेमस यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत

उत्तर नारी डेस्क 


सड़कों पर अक्सर भयानक एक्सीडेंट देखने को मिल जाते हैं। इन एक्सीडेंट में कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है तो कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हो जाते हैं। वहीं सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों से देखने को मिलती है। वहीं अब ख़बर देहरादून से सामने आयी है। जहां एक फेमस यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बीते बुधवार को बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली से आ रहे थे। 

इसी दौरान सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उनके सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली जा रहे थे। फ़िलहाल बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखण्ड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को खबर देने के  साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें, अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र चौहान कनाट प्लेस देहरादून निवासी है। उनका Pro Rider 1000 Agastya Chauhan नाम से यू ट्यूब चैनल है। जिसमें एक मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है। बताया जा रहा है कि हाल ही में देहरादून में स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके पास कई बाइकें थीं। 

Comments