उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 05/05/2023 को थाना यमकेश्वर क्षेत्र के स्थानीय निवासी द्वारा अपनी पुत्री के बिना बताये कहीँ चले जाने एवं काफी खोजबीन करने के उपरान्त भी पुत्री का कुछ पता न चलने के सम्बन्ध में नवसृजित थाना यमकेश्वर पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा बरामदगी हेतु आदेशित किया गया।
निर्गत आदेशों के क्रम में गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस आदि की मदद से तत्काल कार्यवाही करते हुए मानव गुमशुदगी के गुमशुदा युवती को जनपद के कोटद्वार से सकुशल बरामद कर नियमानुसार उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अकेले रहने वाले बुजुर्गों की 'मददगार' बन रही है पुलिस कप्तान श्वेता चौबे की टीम