Uttarnari header

uttarnari

घर में पुताई करने वाले युवक ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुमशुदा हुई बुजुर्ग महिला का हरिद्वार पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला गुशमुदा नहीं हुई थी बल्कि आरोपी ने चोरी के इल्जाम से बचने के लिए पथरी क्षेत्र की गंगनहर में धक्का देकर हत्या की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी वसीम पुत्र मीर हसन को गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें, बीती 8 मई को निखिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर द्वारा उनकी माता सुनीता देवी की कोतवाली ज्वालापुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम द्वारा हिला की तलाश हेतु किए जा रहे प्रयासों में सीसीटीवी मददगार साबित हुई जिसमें महिला एक सफेद ई-रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ जाती हुई दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा चालक से जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों लोगो को उसने पथरी रोह पुल के पास छोड़ दिया था जहां व्यक्ति ने चालक का नंबर लेकर वही इंतजार करने के लिए कहा। मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने पर दोनों की लोकेशन पथरी रोह पुल के पास होने पर शक गहरा गया। दिनांक 09-05-2023 को एक अज्ञात महिला का शव सोनाली पुल के पास मिला जिसकी शिनाख्त अरविन्द कुमार द्वारा अपनी माताजी के रूप से की गयी। 

पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से आरोपी को बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर से दबोचा गया। जिसके द्वारा मृतका सुनीता की नहर में धक्का देकर हत्या करने की बात को कबूला गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त नसीम द्वारा सुनीता देवी के घर पुताई का कार्य किया था, जिसपर पुताई के दौरान नसीम द्वारा उनके घर से चाँदी व सोने के अभूषण चोरी कर लिए थे जिसका पक्का शक सुनीता देवी को नसीम पर हो गया था। 

सुनीता देवी द्वारा घर में चोरी की शिकायत पुलिस में करने की बात की गई थी तो आरोपी नसीम द्वारा प्लानिंग के तहत सुनीता देवी को पूरी तरीके से विश्वास में लेकर झाड़ फूंक वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने की बात बताई गयी। आरोपी द्वारा दिनांक 08-05-23 को सुनीता देवी को ई रिक्शा के माध्यम से पथरी रोह पुल के पास ले गया, जहाँ सुनसान जगह में पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुण्डल व अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने के बहाने धक्का दे दिया और चुपचाप घर चला आया। 

यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, सहम गए लोग


Comments