Uttarnari header

uttarnari

फिल्म आदिपुरुष के पटकथा लेखक पर कार्रवाई की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा: अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी ने फिल्म आदिपुरुष के पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला पर सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अग्रवाल सभा के नगर मीडिया प्रभारी डॉ. शिव कुमार मित्तल ने शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने आदिपुरुष फिल्म के संवाद लेखन का कार्य किया है। उन्होंने सनातन धर्म की भावनाओं पर आघात करते हुए बजरंग बली भगवान पर अशोभनीय टिप्पणी की है। वीर हनुमान को भगवान का अवतार माना जाता है। सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। उन्होंने पुलिस से लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, देव सरकार, राजू कश्यप, राकेश ढाली, सुनील कुमार, मलकीत सिंह, चिराग सक्सेना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल : बच्चियों पर झपटा गुलदार, तो गुलदार से भीड़ गई बूढ़ी दादी


Comments