उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें, मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक का है। जहां बीते बुधवार रात यहां रहने वाली 58 साल की चंद्रमा देवी घर के आंगन में काम कर रही थीं। उनकी करीब चार वर्ष की दो पोतियां वैष्णवी और रियांशी (चचेरी बहन) पास में ही बैठी थीं। तभी गुलदार अचानक आंगन में आ धमका। जैसे ही बच्चियों पर गुलदार झपटा, तो बूढ़ी दादी ने उन्हें पीछे खींच लिया और खुद गुलदार के सामने आ गई। जिससे गुलदार चंद्रमा देवी को ही घसीटकर ले जाने लगा। इस बीच चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया। आनन फानन में गुलदार के हमले में बुरी तरह से घायल महिला को सीएचसी चौंड पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया है। वहीं पूरे गांव में 58 साल की चंद्रमा देवी की बहादुरी की चर्चा विषय बनी हुई है।