उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने वन विभाग द्वारा आ रही अर्चनो का रास्ता निकलने को कहा। उन्होंने कहा जनता वर्षो से उक्त मोटर मार्ग के निर्माण और उसके डामरीकरण का इंतजार कर रही है। इस मौके पर कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को लेकर भी लंबी चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को पूरा बनाने और उसको भव्य रूप देने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों पर कार्रवाई करने और धरातल में कार्य के दिखने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मालिक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार, निदेशक राजाजी साकेत बडोला, निदेशक कॉर्बेट धीरज पांडे, वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान, डीएफओ लेंसडाउन दिनकर तिवाड़ी, डीएफओ कालागढ़ आशुतोष सिंह, एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, एडीएम इलागिरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पिता-पुत्र ने युवती पर बनाया धर्मांतरण का दवाब, गिरफ्तार