उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, कल देर रात्रि लगभग 2 बजे एक कार ओम पुल के पास गंगा नहर में गिर गई। इस हादसे की सूचना पर रात्रि गश्त से तुरंत मौके पर पहुंचे प्रभारी चौकी एसआई प्रवीण रावत द्धारा नजदीकी अन्य थाना व जल पुलिस एवं आसपास पैदल चल रहे/स्थानीय लोगों की मदद से अथक प्रयास कर कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सकुशल नहर से बाहर निकालने के साथ-साथ हाइड्रा मशीन से दुर्घटनाग्रस्त कार को भी निकालकर पुलिस चौकी रोड़ी बेलवाला रखवाया गया।
रेस्क्यू किए गए दोनों युवाओं ने बताया कि इस घटना ने पुलिस के प्रति उनकी राय और ख्यालात को पूरी तरह बदल दिया और खुद को खुशकिस्मत माना कि इतनी रात में उन्हें बचाने वहां हरिद्वार पुलिस मौजूद थी।
बचाए गए व्यक्ति -
1- अजय निवासी झंडी चौड ,पश्चिमी थाना कोटद्वार , जिला पौड़ी गढ़वाल
2- गणेश कुमार ग्राम व पोस्ट अमसौड थाना कोटद्वार जिला पौड़ी
यह भी पढ़ें - युवती ने दोनों हाथ छोड़कर चलती बाइक पर किया डांस, पुलिस ने की कार्रवाई